Advertisement

Desh Deshantar: मौलिक कर्तव्य और स्वच्छता | Fundamental Duties & Cleanliness

Desh Deshantar: मौलिक कर्तव्य और स्वच्छता | Fundamental Duties & Cleanliness आज हमारी चर्चा का विषय है मौलिक कर्तव्य और स्वच्छता। स्वच्छ और स्वस्थ भारत के बिना श्रेष्ठ भारत की संकल्पना अधूरी है.. विशाल जनसंख्या, अनियंत्रित शहरीकरण, बाजार का विस्तार और उपभोक्तावाद जैसे मुदद्दे स्वच्छता के लिए गम्भीर चुनौती लेकर आए हैं...स्वच्छता के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता के लिए एक मिशन छेड़ते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी ..मकसद था ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा सके ... इसी कड़ी में शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में बीजेपी सांसद प्रभात झा ने प्राइवेट मेंबर बिल पेशकरते हुए स्वच्छता को मौलिक कर्तव्यों में जोड़ने की बात रखी है... ऐसे में, स्वच्छता को संविधान में हर नागरिक के मौलिक कर्तव्य के रूप में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है पूरी कोशिश का मकसद कहीं न कहीं देश के सभी नागरिकों को नैतिक रूप से स्वच्छता के प्रति उत्तरदायी बनाने का प्रय़ास के तौर पर देखा जा रहा है.. तो अधिकारों को जानने के साथ हम अपने कर्तव्य को लेकर कितने सजग है..क्योकि हर अधिकार के साथ कुछ कर्तव्य भी जुड़े है, और स्वच्छता को हमारे कर्तव्य में शामिल करने की ये कोशिश कितनी प्रभावी होगी. इन्ही तमाम मुद्दों पर बात करने के लिये बेहद खास मेहमानों का खास पैनल मेरे साथ जुड़ रहा है.

Guests: Akshay Rout, Former Director General, Special Project's Swachh Bharat Mission,
Dr. P.S.N. Rao, Director, School of Planning and Architecture,
Shankar Aggarwal, Former Secretary, Ministry of Urban Development, Government of India,

Anchor: Ghanshyam Upadhyay

Producer: Sagheer Ahmad

Fundamental Duties & Cleanliness,Cleanliness,Government of India,Cleanliness Campaign,Swachh Bharat Abhiyan,Swachh Bharat,Swachh Bharat Mission,SBM,Sanitation,Gandhi Jayanti,02 October,Campaign,Clean India,Cleanliness Pledge,Government Employees,Mass Movement,Na Gandagi Karenge,Na Karne Denge,Clean India Movement,Toilets,My Clean India,Cleanliness work,Swachh Bharat Drive,Jan Andolan,Garbage,Make in India,Swachhta,RSTV,Rajya Sabha TV,

Post a Comment

0 Comments