coronavirus अब India में भी आ चुका है. Delhi के अलावा Gurugram, Ghaziabad, Agra, Jaipur के अलावा Kerla और Jammu-Kashmir भी इस coronavirus के मरीज पाए गए हैं. अभी तक 30 लोग इसका शिकार हो चुके हैं. हजारों लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्य सरकारें लोगों को बीमारी से जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर के दौर में लोग इस बीमारी से जुड़ी कई गलत तथ्य पेश कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि गाय के गोबर से बीमारी ठीक हो जाएगी, तो कोई कह रहा है कि शराब पीने से कोरोना नहीं होगा. कोई हल्दी और चंदन को बीमारी का उपाय बता रहा है, तो कोई हैंड ड्रायर को कारगर बता रहा है. ऐसे में वीडियो में जानिए कोरोना से जुडे़ कुछ बड़े सवाल और उनका जवाब.
coronavirus,corona virus,coronavirus india,corona virus india,coronavirus in india,coronavirus symptoms,coronavirus news,coronavirus update,corona virus in india,coronavirus delhi,symptoms of coronavirus,coronavirus cases,corona virus news,coronavirus in delhi,coronavirus news india,coronavirus india update,coronavirus hyderabad,coronavirus mask,abp uncut,abp uncut news,uncut abp,uncut abp news,avinash,abp news,abp news hindi,abp news live,
0 Comments