Advertisement

Budget 2020: यूनियन बजट 2 टैक्स स्लैब | 2 Income Tax Slab

Budget 2020: यूनियन बजट 2 टैक्स स्लैब | 2 Income Tax Slab सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं लेकिन 5 लाख से लेकर 15 लाख तक की इनकम वालों के लिए सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। 5 लाख तक की इनकम पर पहले की तरह की कोई टैक्स नहीं लगेगा लेकिन टैक्स स्लैब वैकल्पिक होगा। अगर कोई ये टैक्स स्लैब अपनाता है तो उसको टैक्स पर मिलने वाली कई तरह की छूट छोड़नी पड़ेगी और सरकार ने 70 तरह की छूट को हटा दिया है। 5 लाख से 7.5 लाख की इनकम पर 10% टैक्स लगेगा. अगर आपकी इनकम 7.5 से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपको उस पर 15% टैक्स लगेगा. 10-12.5 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख तक की इनकम पर टैक्स 25% लगेगा. वहीं 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना होगा।

#Budget2020 #IncomeTax #NirmalaSitharaman#Budget2020 #IncomeTax #NirmalaSitharaman

5 लाख तक - कोई टैक्स नहीं
5-7.5 लाख- 10%
7.5-10 लाख- 15%
10-12.5 लाख- 20%
12.5-15 लाख- 25%
15 लाख से ऊपर- 30%

अब लोग चाहें तो पहले के इनकम टैक्स स्लैब के तहत ही टैक्स भर सकते हैं. लेकिन अगर नए टैक्स स्लैब के तहत टैक्स भरना है तो टैक्सपेयर्स को 70 तरह की टैक्स पर मिलने वाली छूट छोड़नी पड़ेगीं. अब लोगों को तय करना है कि वो किस इनकम टैक्स सिस्टम के तहत अपना टैक्स भरना चाहते हैं। पहले 5 से 10 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगता था. अब सरकार ने इसको दो कैटेगरी में तोड़ा है. (5-7.5 और 7.5- 10 लाख) 5-7.5 पर अब 10% टैक्स लगेगा और 7.5- 10 पर 15% टैक्स लगेगा.पहले 10 लाख से ज्यादा इनकम पर सीधे 30% टैक्स था. इसमें सरकार ने 10 से 15 लाख के बीच दो स्लैब बनाए हैं. (10-12.5 और 12.5-15) 10-12.5 लाख के बीच 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख के बीच 25% टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर अभी भी पहले की तरह ही 30% टैक्स ही लगेगा।

#Session2020 #UnionBudget #Budget2020Live #BudgetLive #UnionBudget2020 #NirmalaSitharaman #1February2020 #2020UnionBudgetOfIndia #IndiaGDP #IndiaCurrentGDP #GDP2020 #UnionBudget #PMModi #UnionBudgetLive #UnionBudget2020Highlights #SecondBudgetOfNarendraModi #SecondBudgetOfNDA #NDAGovernment #NDA #BJP #Rajasthan_Patrika User_Anandmani

budget 2020,economic survey 2020,budget 2020 date,economic survey,union budget 2020,union budget 2020 date,budget 2019,budget 2020 india,union budget,ministry of finance,indian budget 2020,economic survey 2019,india budget 2020 date,india budget 2020,budget 2020 highlights,budget live,rajasthan patrika,nirmala sitharaman,pm modi,union budget live,union budget 2020 highlights,nda,bjp,union budget 2020-21,बजट 2020,watch live tv,live tv,income tax,

Post a Comment

0 Comments